facebook

Mugafi

mugafi community

Hey,

Welcome to mugafi
community!

If you want to share new content, build your brand and make lifelong friends, this is the place for you.

Learn & Grow Rapidly

Build Deep Connections

Explore & launch Content

#diwaliconnect दीप... दिवाली की सबसे महत्वपूर्ण और रोचक सामग्री जिसके बीना कभी दिवाली नहीं हो सकती। इस दीप से मेरी जिंदगी और बचपन से जुड़े कई किस्से हैं जैसे दिए को सजाना, दिए से घर सजाना, दुनियां में प्रकाश फैलाना... लेकिन इन सबसे अलग एक किस्सा है,जो काफ़ी दिलचस्प और मज़ेदार है। तो बात है आज से कुछ सात-आठ साल पेहले की। उन रात हम सभी भाई बहन मिलकर देर रात तक घर के बहार रंगोली बना रहे थे और साथ ही कुछ हल्के फुल्के फटाखे फोड़ रहे थे। हां, हल्के-फुल्के क्योंकि उन दिनों भी हम पॉल्यूशन कंट्रोल करने के बारे में पहले सोचते थे जो कुछ लोग आज भी नहीं सोचते। खेर तो समय इतना बीत गया था कि हमारे घर के दरवाज़े पर रखे सभी दिए बुझ चुके थे। अब वहां बस सरकारी खंबे के लाइट की और आसपास के दिवाली डेकोरेशन की रोशनी पड़ रही थी। मगर उन रोशनी से कोई फटाखे जलाएं तो जलाए कैसे?! घर के अंदर जाते तो बहोत अंदर जाना पड़ता और बड़े लोग जाग गए तो सोने को कहते -- ऐसे में हम सबके सामने सवाल खड़ा हो गया कि, फटाखे जलाने के लिए दिया कैसे जलाएं। अब ऐसे में मेरी एक कसिन ने अपना दिमाग़ लगाया। उसने हमारे घर की गली में बने सभी घर की खिड़कियों से झांका और उसे हमारे ठीक सामने वाले घर में खिड़की के बिल्कुल करीब एक दिया जलता दिखा। उसने आते ही जल्दी से हमें बताया कि सामने वाले घर में दिया जल रहा है। लेकिन हमें वहां से दिया उठाकर लाना सही नहीं लगा। तो अब क्या करें... हम सभी ने दिमाग़ लगाया और आंखिर में हमने एक जुगाड किया। हमने हमारे घर के सभी दियो में बचे तेल को एक दिए में एकत्रित किया और बुझी बाती को फिर ठीक कर के खड़ा कर लिया। उसके बाद मेरी कसिन दिया लेकर चुपचाप उस घर के पास गई और खिड़की से अंदर हाथ डालकर हमारा दिया प्रज्वलित कर के लाई। दिया जलाकर लाने से वो इतनी एक्साइट हुई कि ज़ोर-ज़ोर से तालियां बजाकर अनाउंसमेंट करने लगी, 'देखा इसे कहते हैं रोशनी trasfomation...' 😅😆😆 तो इस तरह हमने हमारे बचे फटाखे फोड़ लिए। भले ही इसके लिए थोड़ा जुगाड करना पड़ा। - © बि. तळेकर ✍🏻 #letsunlu #unlucommunity #unlucontest #collabkaro
Image

Show thread

sonal nigam
Tanay Sengupta
8 Likes

Trending Posts