
Hey,
Welcome to mugafi
community!
If you want to share new content, build your brand and make lifelong friends, this is the place for you.
Learn & Grow Rapidly
Build Deep Connections
Explore & launch Content


Priti Vishwakarma
with 2 others
एक मध्यम वर्गीय परिवार के एक लड़के ने 10 वी की परीक्षा में 90% अंक प्राप्त किए! पिता ने मार्कशीट देखकर खुशी खुशी अपनी बीवी से कहा कि बना लीजिए मीठा दलिया , स्कूल की परीक्षा में आपके लाडले को 90% अंक मिले हैं माँ किचन से दौड़ती हुई आई और खुशी खुशी बोली मुझे भी दिखाइए मुझे भी मेरे लाल का रिजल्ट देखना हैं।
उसी बीच लड़का फटाक से बोला बाबा उसे रिजल्ट कहां दिखा रहे हैं, क्या वह पढ़ लिख सकती हैं वो तो अनपढ़ है अश्रुपूर्ण भरी आँखों को पल्लू से पूछती हुई मां दलिया बनाने चली गई , ये सब पिता ने देखा और कहा हां बेटा तूने बिल्कुल सही कहा!
जब हमारी शादी हुई तो तीन महीने के अंदर ही तुम्हारी मां गर्भवती हो गई, मैंने सोचा शादी के बाद ही कहीं घूमने नहीं गए एक दूसरे को ठीक से समझे भी नहीं, चलो इस बार अबॉर्शन करवाकर आगे चांस लेते हैं
लेकिन तुम्हारी मां ने जोर देकर कहा नहीं घूमना – फिरना और आपस में समझना यह सब कुछ बाद में फिर तेरा जन्म हुआ! वो अनपढ़ थी ना….
जब तू गर्भ में था, तो उसे दूध बिल्कुल पसंद नहीं था उसने तुझे स्वस्थ बनाने के लिए हर दिन 9 महीने तक दूध पिलाया… क्योंकि वो अनपढ़ थी ना….
तुझे सुबह 7:00 बजे स्कूल जाना रहता था इसलिए सुबह 5:00 बजे उठकर तेरा मनपसंद नाश्ता और डिब्बा बनाती थी! क्योंकि वो अनपढ़ थी न….
जब तुम रात में पढ़ते पढ़ते सो जाते थे , तो वह आकर तुम्हारी कॉपी और किताब बस्ते में भरकर तुम्हें बिस्तर पर सुलाती थी और उसके बाद ही सोती थी। और रात में बार बार जागकर तुम्हें ओढ़नी से ढकती थी ! क्योंकि वो अनपढ़ थी न….
बचपन में तुम ज्यादातर समय बीमार रहते थे तब वो रात रात भर जाग कर भी सुबह जल्दी उठती थी और काम पर लग जाती थी ! क्योंकि बेटा वो अनपढ़ थी न….
तुम्हारे लिए ब्रांडेड कपड़े लाने के लिए मेरे पीछे पड़ती थीऔर खुद सालों तक एक ही साड़ी पर रहती थी ! क्योंकि वो अनपढ़ थी न…
ये सब सुनकर लड़का रोते रोते अपनी माँ से लिपटकर बोलता हैं, माँ मुझे तो कागज पर 90% अंक मिले हैं लेकिन आप मेरे जीवन को 100% बनाने वाली पहली शिक्षक हो , माँ में आज भी अशिक्षित हूँ और आपके पास PHD के ऊपर भी उच्च डिग्री हैं क्योंकि आज में अपनी माँ के अंदर छुपे हुए डॉक्टर , शिक्षक , वकील , ड्रेस डिजाइनर , बेस्ट कुक इन सभी के दर्शन कर लिए! माँ मुझे क्षमा कर दीजिए !
अनपढ़ माँ
अनपढ़ माँ
बेटा जो आपकी नजर में पढ़े लिखे लोग हैं ना वो सब पहले अपना स्वार्थ और मतलब देखते हैं लेकिन आपकी माँ ने आज तक कभी नही देखा ! क्योंकि अनपढ़ है न वो….
वो खाना बनाकर और हमे परोसकर कभी कभी खुद खाना ही भूल जाती है ! इसलिए मैं गर्व से कहता हूं ! तुम्हारी माँ अनपढ़ हैं।
I Love You Mom
Read Less
Show thread


21 Likes
Trending Posts